Friday, January 3, 2020-6:04 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो कल अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन S1 Pro को लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 4 जनवरी को लांच किया जाएगा और इसे सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट ऐमजॉन के जरिए खरीदा जा सकेगा। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 22,450 रुपये के प्राइस टैग के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का AI मेन कैमरा क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Vivo S1 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.39 इंच की सुपर एमोलेड, नॉच |
प्रोसैसर |
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 |
रैम |
8GB |
इंटर्नल स्टोरेज |
128GB |
रियर कैमरा सेटअप |
48MP+8MP+2MP+2MP |
फ्रंट कैमरा |
32MP AI सैल्फी |
बैटरी |
4500mAh |

Edited by:Hitesh