Galaxy S6 भी नहीं दिखा पाया कमाल, एक बार फिर कम हुई कीमत

  • Galaxy S6 भी नहीं दिखा पाया कमाल, एक बार फिर कम हुई कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, July 30, 2015-3:54 PM

जालंधर : सैमसंग ने अपनी कमाई की तिमाही रिपोर्ट दी है जिसमें पांचवी बार मुनाफा गिरा है। मगर जहां बड़ी खबर यह है कि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने भी इसे निराश किया है। Galaxy S5 से हाथ लगी निराशा के बाद कम्पनी ने इस साल अप्रैल में Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge को लांच किया था। इसके बावजूद भी अप्रैल से जून तक सैमसंग की कमाई में 8 प्रतिशत की कमी आई है। 

iPhone 6 और 6S को टक्कर देने के लिए बनाया गया Galaxy S6 और S6 Edge भी फेल होता नजर आ रहा है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल डिवाइस में कंपनी को 38 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट के मुताबिक अच्छी शुरूआत के बाद भी Galaxy S6 और S6 Edge की बिक्री पिछली तिमाही में काफी कम रही।

शायद यही कारण है कि Galaxy S6 की कीमत में एक बार फिर कमी देखने को मिली है। आधिकारिक रूप से तो नहीं पर ई-कामर्स बाजार पर Galaxy S6 के 32GB वर्जन की कीमत 36,999 रुपए (फ्लिपकार्ट पर) कर दी गई है। गौर हो कि सैमसंग ने Galaxy S6 को 49,900 रुपए में लांच किया था और इसके बाद से ही इसकी कीमत में लगभग 13,000 कमी देखने को मिली है।


Latest News