Honor 7i Smartphone : एक कैमरा करता है दो का काम

  • Honor 7i Smartphone : एक कैमरा करता है दो का काम
You Are HereGadgets
Friday, August 21, 2015-10:52 PM

जालंधर : हुआवेई ने हाई एंड हार्डवेयर व रोटेटिंग कैमरे के साथ नया हॉनर स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Honor 7i नाम से लांच किए गए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्‍सल का यह रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। किसी स्मार्टफोन में पहली बार रोटेटिंग कैमरे का प्रयोग नहीं किया गया है इससे पहले ओप्‍पो ने भी अपने फोन में रोटेटिंग कैमरे का प्रयोग किया है।

हार्डवेयर के हिसाब से Honor 7i में फुल एचडी 1080p 5.2 इंच डिस्प्ले दी गई है। Honor 7i में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रगन 616 प्रोसेसर, 3100mAh की बैटरी, 16GB इंटरनल स्‍टोरेज, 2GB रैम से लैस है। इसके अलावा इस फोन के एक अन्य वैरिएंट में 32GB इंटरनल स्‍टोरेज और 3GB रैम का आॅप्शन भी उपलब्ध है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्‍कैनर भी दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक विशेष प्रकार से डिजाइन किए गए Honor 7i के रोटेटिंग कैमरे को 2 वर्षों तक बिना किसी मुश्‍किल के 100 से ज्‍यादा रोटेटिंग मोशन कर सकता है। हुआवेई ने Honor 7i के 16GB इंटरनल स्‍टोरेज व 2GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 1,599 युआन (16,580 रुपए) और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज व 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 1,899 युआन (19,690 रुपए) है।


Latest News