अब Google Photos पर देखिए एक साल पुराना फोटो

  • अब Google Photos पर देखिए एक साल पुराना फोटो
You Are HereGadgets
Saturday, August 22, 2015-10:55 AM
जालंधरः गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा एप्प पेश किया है जिसके जरिए वह अपने पिछले साल के फोटो और वीडियो आसानी से सर्च कर देख सकते हैं। इसी के साथ ही आप इसे ईमेल और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। वैसे शेयरिंग की यह सुविधा वेब और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही उपलब्ध है। किंतु अब एंडराॅयड फोन उपभोक्ता भी इसका उपयोग कर पाएंगे।
 
गूगल फोटोज में आपके एक कार्ड दिखेगा जिसमें असिस्टेंट व्यू में जाकर रीडिस्कवर दिस डे में आप उस दिन के एक साल पहले के अपने पुराने फोटो और वीडियो देख पाएंगे। साथ ही यह कार्ड आपको यह बताएगा कि जिस दिन का फोटो और वीडियो आप सर्च कर रहे हैं उस दिन आप किससे साथ थे और कहां थे। 
 
गूगल फोटोज एप्प एक ऐसा एप्लिकेशन है जहां आप अपने फोटो और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं। अपना डाटा यहां सुरक्षित रखने के बाद आप फोन स्टोरेज को खाली और भी डाटा उसमें सेव कर सकते हैं।
 
 
 
 
 

Latest News