30 घंटों तक का बैटरी बैकअप देगा New Moto

  • 30 घंटों तक का बैटरी बैकअप देगा New Moto
You Are HereGadgets
Monday, September 7, 2015-9:22 PM

जालंधर : जुलाई में मोटोरोला ने Moto G (3rd Gen) स्मार्टफोन को भारत में किया गया था। अब मोटोरोला भारत में एक और स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। मोटोरोला ने एक फोटो जारी किया है जिसमें नए मोटोरोला स्मार्टफोन का कैमरा और थोड़ा सा बैक कवर दिखाया गया। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कम्पनी Moto X Play को भारत में लांच करने वाली है।

मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट करते हुए नए मोटोरोला स्मार्टफोन की तस्वीर को पेश किया और लिखा कि अब आपका फोन आपको धोखा नहीं देगा। 30 घंटे की बैटरी लाइफ वाला आपका परफेक्ट पार्टनर आ रहा है। यहां गौर करने वाली बात है कि Moto X Play को कुछ दिन पहले ही अमरीका में 399 डाॅलर (करीब 27,000 रुपए) में लांच किया गया है।

Moto X Play में 5.5 इंच का फुल-एचडी रेसोलूशन वाली डिस्प्ले, 1.7Ghz 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसैसर, 2 जीबी, 16जीबी की शुरूआती स्टोरेज आॅप्शन, 128 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट, 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3630mAh की बैटरी दी गई है।


Latest News