13 हजार में iPhone 6S और 20 हजार में iPhone 6S Plus!

  • 13 हजार में iPhone 6S और 20 हजार में iPhone 6S Plus!
You Are HereGadgets
Thursday, September 10, 2015-2:41 AM

जालंधर : एप्पल ने 9 सितम्बर को हुए मेगा इवैंट के दौरान आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लांच कर दिया है। आईफोन 6एस और 6एस प्लस की प्री-आर्डर बुकिंग 12 सितम्बर से शुरू होगी और दो साल के कांट्रैक्ट बेस्ड पर इसके शुरूआती 16GB वैरिएंट की कीमत 199 डालर (लगभग 13,256 रुपए) और 299 डालर (करीब 19,918 रुपए) होगी जो पिछले साल लांच हुए आईफोन 6 और 6 प्लस के बराबर है।

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के 64GB वैरिएट के लिए 100 डालर (लगभग 6,661 रुपए) और 128GB वैरिएंट के लिए 200 डालर (करीब 13,323 रुपए) अतिरिक्त खर्च करने होंगे। हालांकि आईफोन की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है पर कांट्रैक्स कीमत के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि आईफोन 6एस 16GB की कीमत 649 डालर (लगभग 43,234 रुपए), 64GB 749 डालर (लगभग 49,896 रुपए) और 128GB की कीमत 849 डालर (लगभग 56,558 रुपए) होगी। इसके अलावा आईफोन 6एस प्लस के 16GB वैरिएंट की कीमत 749 डालर (लगभग 49,896 रुपए), 64GB की कीमत 849 डालर (लगभग 56,558 रुपए) और 128GB की कीमत 949 (लगभग 63.219 रुपए) डालर होगी।

आईफोन 6एस और 6एस प्लस के फीचर्स जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं - LINK


Latest News