सैमसंग ने उड़ाया iPhone का मजाक!, बना दिया Video

You Are HereGadgets
Friday, September 11, 2015-9:55 PM

जालंधर : आजकल बहुत से हाई एंड स्मार्टफोन्स में वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया है और हाल ही में लांच हुए iPhone 6s में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। इस पर दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग ने ट्रोल करते हुए एक एड वीडियो बनाया है और इसमें आईफोन का मजाक उड़ाया है।

इस वीडियो ट्रोल में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 5 और गैलेक्सी एस6 (साधारण, एज और एज प्लस) को वायरलैस तरीके से चार्ज करते हुए दिखाया है तो दूसरी तरफ आईफोन में वायरलैस चार्जिंग न होने के कारण मजाक बनाया गया है। हालांकि सैमसंग ने इस वीडियो एड में किसी गैलेक्सी डिवाइस के नाम को नहीं दिखाया है और इसे सिर्फ गैलेक्सी एड का नाम दिया है।

इसके अलावा आईफोन 6 और 6एस की भी चर्चा नहीं की गई है पर आईफोन 6 डिजाइन के साथ फोन के पीछे की तरफ एप्पल लोगो एड में साफ तोर पर देखा जा सकता है। सैमसंग ने इस वीडियो को यूएसए वाले यूट्यूब अकाऊंट से यूट्यूब पर अपलोड किया है जिसे 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, आप भी देखें यह एड।


Latest News