रोबाॅट ने लाइन में खड़े होकर खरीदा iPhone 6S

  • रोबाॅट ने लाइन में खड़े होकर खरीदा iPhone 6S
You Are HereGadgets
Friday, September 25, 2015-9:51 PM

सिडनी/जालंधर : जब भी नया आईफोन लांच होता है तो उसके रिलीज के वक्त बहुत से एप्पल फैन्स इसे खरीदने के लिए लाइन में खड़े होते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ। लेकिन इस बार आईफोन खरीनदे वाली लाइन में एक रोबोट भी खड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक लूसी केली नामक एक महिला ने अपनी जगह एक रोबाॅट को लाइन में खड़ा किया था।

मैशेबल की रिपोर्ट के मुताबिक लूसी नाम की यह रोबाॅट बेसिकली एक आईपैड है जिसने सुबह-सुबह एप्पल स्टोर पर जाकर चौथी जगह सिक्युअर कर ली। वहीं लूसी की मानें तो वह फिजिकली बिना पहुंचे आईफोन खरीदना चाहती थी।

लूसी ने एक बयान में कहा वह सबसे पहले आईफोन 6एस खरीदने वालों में शामिल होना चाहती थी परंतु अपने काम के कारण एक फोन के लिए 2 दिन इंतजार नहीं कर सकती थी। इसी कारण बाॅस की सलाह पर मैंने रोबाॅट को लाइन में लगा दिया।


Latest News