Sunday, March 10, 2019-10:28 AM
- करेगा 4K वीडियो की रिकार्डिंग
- किसी भी तरह के मौसम में कर सकेंगे इस्तेमाल
गैजेट डैस्क : जर्मन की कैमरा निर्माता कम्पनी Leica ने नई तकनीक पर आधारित अपने नए कम्पैक्ट फुल फ्रेम कैमरे को लांच कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि Leica Q2 कैमरे में 47.2 मैगापिक्सल का फुल फ्रेम सैंसर लगा है जो 4K वीडियो को भी रिकार्ड करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप किसी भी तरह के मौसम में चाहे अत्यधिक गर्मी हो या सर्दी, इसका उपयोग कर सकते हैं।

नई इमेज प्रोसैसिंग तकनीक
कैमरे में नई Maestro II इमेज प्रोसैसिंग इंजन को शामिल किया गया है जो इसमें लगे 28mm साइज के 47.2 मेगापिक्सल लैंस से क्लैरिटी वाली तस्वीरें क्लिक करने में काफी मदद करता है। पॉकेट कैमरा होने के बावजूद यह एक सैकेंड में 10 फ्रेम्स को क्लिक करता है, वहीं ऑटोफोकस करने में सिर्फ 0.15 सैकेंड्स का समय लेता है।

4K वीडियो रिकार्डिंग
नए Q2 कैमरे में आप 4K (अल्ट्रा HD) वीडियो को 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड कर सकते हैं वहीं CineyK को भी 24 फ्रेम्स प्रति सैकेंड की स्पीड से रिकार्ड किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स
- व्यूफाइंडर के अलावा इसमें 3 इंच की टच स्क्रीन भी लगी है।
- यूज़र मिट्टी व पानी वाले इलाके में इसका उपयोग कर सकते हैं।
- एक चार्ज में 350 तस्वीरें इससे क्लिक हो सकती हैं।
- वायरलैस इमेज ट्रांसफर के लिए ब्लूटुथ और Wi-Fi की सपोर्ट।

ऑप्टिकल रिडक्शन सिस्टम
कैमरे में ऑप्टिकल रिडक्शन सिस्टम को लगाया गया है जो कैमरे के शेक होने यानी हिलने पर भी वीडियो में इसका नकारात्मक असर नहीं आने देगा और बेहतरीन स्टिल वीडियो बनाने में मदद करेगा।
कीमत - 4,995 अमरीकी डॉलर (लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए)।
Edited by:Hitesh