Xiaomi लाई नई 80W वायरलैस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

  • Xiaomi लाई नई 80W वायरलैस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2020-11:44 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपनी अडवांस वायरलैस फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को तैयार कर इसे जल्द स्मार्टफोन्स में देने की घोषणा कर दी है। 80 वॉट की रेटिंग के कारण इसे दुनिया की सबसे फास्ट वायरलैस चार्जिंग टेक्नॉलजी कहा जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से 4000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को केवल 19 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, वहीं 8 मिनट में इतनी ही क्षमता वाली बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

इससे पहले शाओमी लाई थी 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी

इससे पहले शाओमी ने सबसे तेज 50 वॉट की वायरलैस चार्जिंग टेक्नॉलजी को लॉन्च किया था।  इसे कंपनी इस साल अगस्त में लॉन्च हुए Mi 10 Ultra स्मार्टफोन में ऑफर कर रही है।

आगले साल लाई जाएगी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी

कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि शाओमी आजकल 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी पर काम कर रही है। इस टेक्नॉलजी के साथ नए स्मार्टफोन अगले साल तक आ सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस टेक्नॉलजी को अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ऑफर कर सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News