Monday, October 19, 2020-12:45 PM
ऑटो डैस्क: इस त्योहारी सीज़न में मारुति सुजुकी ने देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास ऑफर पेश कर दिया है। मारुति सुजुकी ने अपनी सभी कारों पर सरकारी कर्मचारियों को 11,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि इस स्पेशल मेगा ऑफर का फायदा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के कर्मचारी और उनके जीवनसाथी उठा सकते हैं। साथ ही पुलिस और अर्धसैनिक बलों समेत केंद्रीय और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

इन कार मॉडल्स पर मिलेगी छूट
यह छूट विभिन्न कार मॉडलों पर अलग-अलग मिलेगी। यह ऑफर ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, ईको, स्विफ्ट, डिज़ायर, इग्निस, बलेनो, विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल 6, सियाज़ और एस-क्रॉस समेत जो ARENA और NEXA चेन से बेचे जाते हैं, सभी यात्री वाहनों के लिए मान्य होगी। कंपनी का यह कदम 'leave travel concession (LTC) cash voucher scheme' को बढ़ावा देने में लाभकारी सिद्ध होगा, जिसकी घोषणा हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh