माइक्रोसाॅफ्ट के Edge Browser में आएगा यह काम का फीचर

  • माइक्रोसाॅफ्ट के Edge Browser में आएगा यह काम का फीचर
You Are HereGadgets
Friday, April 1, 2016-8:56 AM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने बिल्ड 2016 कांफ्रैंस में इस बात की पुष्टि की है कि एज ब्राऊजर के नए वर्जन में एड-ब्लाकिंग सपोर्ट दिया जाएगा। एज ब्राऊजर में दिया गया एड-ब्लाकिंग फीचर पहले से ही ओपेरा (डिवैल्पर एडिशन) के वैब ब्राऊजर में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज 10 में इंटरनैट एक्सप्लोरर को छोड़ इसमें एज ब्राऊजर की पेशकश की है। 

एड-ब्लाकिंग फीचर के अलावा एज ब्राऊजर में बिंग (सर्च इंजन) का नया वर्जन दिया गया है जिसमें एक्सटेंशन सपोर्ट और इंटीग्रेटेड बिंग ट्रांसलेटर दिया गया है। इसके अलावा माइक्रोसाॅफ्ट ने यह जानकारी भी दी है कि पिछले साल दिसम्बर तक 1.5 प्रतिशत लोग एज ब्राऊजर का प्रयोग कर रहे हैं जो मार्कीट शेयर का बहुत ही छोटा हिस्सा है।


Latest News