एंड्राॅयड यूजर्स के लिए ट्विटर ने पेश किया नया फीचर

  • एंड्राॅयड यूजर्स के लिए ट्विटर ने पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, July 27, 2016-6:08 PM

जालंधर : ट्विटर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'नाइट मोड' फीचर पेश किया है जो ट्विटर ऐप की रेगुलर थीम को डार्क (मिडनाइट ब्लू कलर) थीम में बदल देता है। इस नए फीचर से ट्विटर को रात में इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। फिलहाल आई.ओ.एस. के लिए इस फीचर को कब जारी किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ट्विटर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस फीचर को आॅन करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स ट्विटर एप में टॉप मेन्यू पर जाकर 'नाइट मोड' पर स्विच कर सकते है। टॉप मेन्यू में आपको नेविगेशन मेन्यू आइकन या फिर प्रोफाइल आइकन (आपके डिवाइस के अनुसार) पर टैप करना होगा और इसके बाद नाइट मोड टॉगल ऑन करना होगा।


Latest News