Canon ने पेश किया नया 1D X Mark II DSLR (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, March 27, 2016-4:19 PM

जालंधर: कैनन कम्पनी के कैमरे 15 साल से दुनिया भर में सबसे ज्यादा न्यूज़, स्पोर्ट्स और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए यूज किए जाते हैं। यह कंपनी अब अपना नया X Mark II DSLR कैमरा लेकर आ रही है जो इम्प्रेसिव ऑटोफोकस सिस्टम के साथ कंटीन्यूअस शूटिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आदि फीचर देगा। 

यह प्रोफेशनल DSLR 14 fps (फ्रेम्स पर सेकंड) से तस्वीरों को कैप्चर करेगा जोकि Nikon D5 के 12 fps से ज्यादा है। कैनन के इस DSLR में 61 पॉइंट सिस्टम ऑटोफोकस दिया गया है साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर ड्यूल DIGIC 6+ प्रोसेसर्स के साथ दिया जा रहा है जो हर तरह की लाइटनिंग कंडीशन्स पर क्लियर तस्वीरों को कैप्चर करने में मदद करेगा।

वेडिंग फोटोग्राफर्स के लिए इसमें ऑटो वाइट बैलेंस मोड्स शामिल है जो लाइट को अडजस्ट कर तस्वीरो को डीटेल में कैप्चर करता है। यह कैमरा Full HD 1080p वीडियो को 120 fps पर और 4K वीडियो को DCI 4,096 x 2,160 से 60/50 fps पर कैप्चर करता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे कुछ ही समय में लगभग US$6,000 (40,1069 रू) कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।


Latest News