गोप्रो को टक्कर देने के लिए भारतीय कम्पनी ने लांच किया एक्शन कैमरा

  • गोप्रो को टक्कर देने के लिए भारतीय कम्पनी ने लांच किया एक्शन कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, May 3, 2016-1:22 PM

जालंधर : घरेलू कस्टमर इलैक्ट्रानिक ब्रांड ENRG ने गोप्रो को टक्कर देने के लिए Epicam नामक कैमरे को लांच किया है जिसकी कीमत 7,990 रुपए है। यह एक्शन कैमरा वाटरप्रुफ, माऊंटएबल और वाटरप्रुफ है।

इस एक्शन कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सैंसर लगा है जो 170 डिग्री वाइड एंगल के साथ आता है। इसके साथ ड्राइविंग और साइकिल चलाते समय इसे हैंडल का अन्य जगह पर माऊंड भी किया जा सकता है। पानी में शूटिंग करने के लिए वाटरप्रुफ की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन से अटैच करने के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई कनैक्टिविटी का साथ भी दिया गया है।

स्मार्टफोन एप की मदद से यह कैमरा ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए कनैक्ट होकर फोटोज और वीडियो देखने में मदद करता है। इसका एप आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड फोन के लिए उपलब्ध है।


Latest News