तैरने और ऊंचे स्थानों पर चढऩे में सक्षम है ये रोबोट

  • तैरने और ऊंचे स्थानों पर चढऩे में सक्षम है ये रोबोट
You Are HereGadgets
Wednesday, August 3, 2016-11:15 AM

जालंधर: वैज्ञानिकों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक एेसा 3D रोबोट तैयार किया है जो तरंग की तरह आगे और पीछे बढ़ सकता है तथा यह ऊंचे स्थानों पर चढ़ सकता है, तैर सकता है और रेंग सकता है।  

 

इस्राइल में बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी आफर नेगेव (बीजीयू) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘सॉ’ नामक यह रोबोट रेतीले, घास और कंकड़-पत्थर वाले स्थानों पर भी बिना रूके चलने में सक्षम है। इसमें औषधि, सुरक्षा, तलाश एवं बचाव से संबंधित एेप्लीकेशन हैं। यह रोबोट उंचे स्थानों पर चढ़ सकता है और रेत, घास और पथरीले स्थानों पर बिना रूके रेंगने के अंदाज में चल सकता है। इसकी अधिकतम गति 57 सेंटीमीटर प्रति सेकेंड है। इसकी गति एेसे दूसरे सभी रोबोट की तुलना में पांच गुना अधिक है।  

 

बीजीयू के शोधकर्ता डेविड जारूक ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में शोधकर्ता 90 दिनों से तरंग की तरह गति तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। हम साधारण और अनोखा समाधान पाकर सफल हुए हैं जो रोबोट को अलग अलग आकार का बना सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे तलाश एवं बचाव तथा मरम्मत के काम में लगाया जा सकता है तो चिकित्सा के लिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।’’ 

 

Latest News