मोबाइल टाइपिंग को ओर भी आसान कर देगा फोल्डिंग ब्लूटूथ की-बोर्ड !

  • मोबाइल टाइपिंग को ओर भी आसान कर देगा फोल्डिंग ब्लूटूथ की-बोर्ड !
You Are HereGadgets
Friday, March 25, 2016-4:57 PM

जालंधर: वायरलेस कीबोर्ड को सबसे पहले 2011 में विकसित किया गया था और तब से लेकर अब तक यह ब्लूटूथ डिवाइस में काफी पॉपूलर रहे है। इनको छोटा और पोर्टेबल बनाने के लक्ष्य से केसस्टडी कंपनी नया वायरलैस की-बोर्ड मार्केट में लाने जा रही है जो आसानी से स्मार्टफोन और अन्य ब्लूटूथ डिवाइसिस साथ कनैक्ट होकर काम करेगा।

इसके डिजाइन को अलग तरह से बनाया गया है ताकि इसे फोलड करने पर यह एक कंफर्टेबल केस जैसा बन जाए जिससे इसको कहीं भी आसानी से लेकर जाया जा सके। इसमें सॉफट और साइज में बड़ी कीज़ को शामिल किया गया है जिसके साथ आपकी उंगलियां को टाइपिंग करने में काफी आसानी होगी। वायरलैस तकनीक से आप इसको 6 से 8 मीटर की दूरी तक आसानी से यूज कर सकेंगे। केसस्टडी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत 29.99 डालर (लगभग 2000 रुपए) रखी गई है।


Latest News