नौकरी की तलाश में ख़ुद को Flipkart पर किया नीलाम

  • नौकरी की तलाश में ख़ुद को Flipkart पर किया नीलाम
You Are HereGadgets
Wednesday, March 2, 2016-3:00 PM

जालंधर: नौकरी की तलाश में हर कोई भाग रहा है और कंपीटीशन इतना बढ़ गया है कि नौकरी पाने के लिए लोग अजीबो-गरीब तरीके अपना रहे हैं। इस की ताज़ी उदाहरण मिलती है आई. आई. टी खड़कपुर से ग्रैजुएट हुए एक विद्यार्थी से। नौकरी पाने के लिए इस विद्यार्थी, जिस का नाम आकाश नीरज मित्तल है, ने बिल्कुल ही नया विधि अपनाया है।

आकाश ने ख़ुद को ई -कामर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेच दिया है। जी हां, आप सही पढ़ा है, आकाश ने इस क्रेजी आईडिया के ज़रिए ख़ुद को टाप की कंपनियों के आगे रिप्रेजेंट किया है। इस एड में आकाश ने लिखा है, ''जब आप एक ऐसी फील्ड में हो, जहां आपका कंपीटीशन देश के बेस्ट से बेस्ट लोगों के साथ है तो नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको कुछ ऐसा हट कर करना ही पड़ता है, जिस के साथ आप भीड़ में से अलग दिखो।''

फ्लिपकार्ट पर आकाश को कोई काल तो नहीं आई परन्तु जब आप इस की एड और प्रोफाइल देखोगे तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे।


Latest News