NASA ने लाइव लॉन्च किया नया स्पेस क्रु (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, March 19, 2016-8:50 PM

जालंधर: NASA अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम और एयरोस्पेस रिसर्च को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है। हील ही में NASA ने अंतरिक्ष यात्री Jeff Williams, रूस के अंतरिक्ष यात्री Alexey Ovchinin और Oleg Skripochka को सेलेक्ट कर एक क्रू में (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से लॉन्च कर दिया है। इस क्रू को लम्बे समय तक ऑर्बिट में रहने के लिए भेजा गया है ताकि वह जब वापस आए तो उनके पास पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से जुडी समय-समय पर रिकार्ड की गई पूरी जानकारी हो।

इस नए क्रू लॉन्च की वीडियो को 4:30 PM Eastern टाइम पर NASA टेलीविजन पर लाइव लॉन्च किया गया है। ISS द्वारा Williams का तीसरा मिशन है जिसमें वह तकरीबन 534 दिन धरती से बाहर रहकर स्पेस से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर आएंगे। अब तक 520-दिनो का सबसे बड़ा रिकार्ड अंतरिक्ष यात्री Scott Kelly के द्वारा ही बनाया गया है लेकिन ऐसा करने से Williams एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना देंगे। NASA द्वारा किया गया यह लॉन्च प्र्थवी से काफी सफल रहा है। इस लॉन्च की 10:30PM ET पर रिकॉर्ड की गई लाइव वीडियो को आप उपर देख सकते है। 


Latest News