टैक जगत के ऐसे नामी लोग जिन्होंने बीच में ही छोड़ दी थी काॅलेज डिग्री

  • टैक जगत के ऐसे नामी लोग जिन्होंने बीच में ही छोड़ दी थी काॅलेज डिग्री
You Are HereGadgets
Friday, April 8, 2016-12:08 PM

जालंधर : एप्पल और माइक्रोसाॅफ्ट जैसी दिग्गज टैक कम्पनियों को विश्व भर में पहचाने देने वाले इनके फाऊडरों ने बीच में ही काॅलेज छोड़ कर अपने बिजनेस की शुरूआत की थी। आज हम आपको टैक जगत के ऐसे ही नामी लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास कोई बड़ी कॉलेज डिग्री नहीं है लेकिन इनका नाम इतना बड़ा है कि इन लोगों के नाम से ही इन बड़ी टैक कम्पनियों की पहचान होती है। 

1. बिल गेट्स (Bill Gates)
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर
20 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ा माइक्रोसाॅफ्ट बनाई
आज माइक्रोसाॅफ्ट की विंडोज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है।

2. स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
एप्पल इंक के को-फाउंडर।
19 साल की उम्र में काॅलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी।
दुनिया को आईपैड, आईफोन और बेस्ट मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम आई.ओ.एस. दिया।

3.  मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक के सीईओ
20 साल की उम्र में छोड़ा था कॉलेज

4. इवान विलियम्स (Evan Williams)
ट्विटर के चेयरमैन और सीईओ
20 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ा और पढ़ाई पूरी नहीं की।

5. जैन कॉम (Jan Koum)
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के सीईओ और को-फाउंडर
21 साल की उम्र में छोड़ दिया था कॉलेज
इसे फेसबुक ने खरीद लिया है।

6. ट्रैविस कालानिक (Travis Kalanick)
उबर के सीईओ
21 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ा।
अमरीका की ये टैक्सी सर्विस कम्पनी भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी काफी फेमस है।

7. माइकल डेल (Michael S. Dell)
डेल कम्प्यूटर्स बनाने वाले माइकल ने 19 साल की उम्र में काॅलेज छोड़ा था।
पीसी के अलावा डेल लैपटाॅप और मोबाइल फोन्स भी बनाती है।

8. लैरी एलिसन (Larry Ellison)
ओरैकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर
20 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ ओरैकल की स्थापना की।


Latest News