Google ने पेश किया Pixel Buds, कीमत 9,700 रुपए

  • Google ने पेश किया Pixel Buds, कीमत 9,700 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-9:43 AM

जालंधरः दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कैलिफोर्निया में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान अपने नए Pixel Buds को पेश किया है। कंपनी ने Pixel Buds की कीमत 149 डॉलर ( लगभग 9,700) रुपए रखी है। वहीं, कलर वरियंट की बात करें तो कंपनी ने Pixel Buds को तीन कलर वेरिएंट Black, Clearly White और Kinda Blue में पेश किया है। वहीं, इसके लिए प्री ऑर्डर आज से ही शुरू हो गए हैं।

 

Google Pixel Buds के फीचर्स

- Pixel Buds एक वायरलेस हेडफोन है जो बिना तार के काम करेंगे।

 

- Pixel Buds गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता हैं। 

 

- Pixel Buds हेडफोन रियल टाइम ट्रांस्लेशन भी करेगा। यानी अगर आपके सामने कोई दूसरी भाषा में बात कर रहा है तो आप समझ पाएंगे। इतना ही नहीं आपके जवाब का भी ट्रांस्लेशन यह इयर बड करेगा। कंपनी का कहना है कि Pixel Buds 40 तरह की अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है। 

 

- Pixel Buds 5 घंटे का लिस्निंग टाइम देता है। 


Latest News