iOS 11 को सपोर्ट नहीं करेगी 180000 से ज्यादा iPhone एप्स, जानें कारण

  • iOS 11 को सपोर्ट नहीं करेगी 180000 से ज्यादा iPhone एप्स, जानें कारण
You Are HereGadgets
Tuesday, August 29, 2017-2:39 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए एप्पल iOS 11 अोपरेटिंग को कुछ हफ्तों के भीतर लांच किया जा सकता है। जिसके बाद एप्पल 32-बिट के एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करेगा। बता दें कि कंपनी ने साल 2013 में आईफोन 5S के साथ 64-बिट प्रोसेसर लांच किया था और डेवलपर्स को एप्स अपडेट करने के भी संकेत दिए थे। 

 

32-बिट एप्स

नई अपडेट अाने के बाद एप्पल करीब 200,000 एप्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक 32-बिट की 1,87,000 एप्स एप्प स्टोर में मौजूद है। जिनमें जो 32-बिट सपोर्टेबल हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं...

1. यूट्यूब कैप्चर: सेंसर टावर के मुताबिक यह एक वीडियो रिकॉर्डिंग एप्प है जो पिछले महीने 200,000 डाउलोड्स की गई थी।

2. आईस्पेडेज: यह एक कार्ड गेम है।

3. नियो नेक्टैरिस: यह एक मिलिटरी स्ट्रैटेजी गेम है।

4. इनफिनिटी ब्लेड: यह एक रोल-प्लेयिंग फाइटिंग गेम है।

 

गेम्स की सबसे ज्यादा एप्स:

दावा किया जा रहा है कि एप्प स्टोर में मौजूद 32-बिट एप्स में से 38,619 गेम्स की एप्स हैं। इसके बाद एजूकेशन, इंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल एप्स मौजूद हैं। 


 


Latest News