भारत में टॉप पर है ये गेमिंग लैपटॉप, जानें खासियत

  • भारत में टॉप पर है ये गेमिंग लैपटॉप, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-2:32 PM

जालंधरः आप अगर गेमिंग का शोक रखते हैं तो, हम यहाँ आपके लिए भारत में मिलने वाले कुछ बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की लिस्ट लेकर आयें है। इस समय भारतीय बाज़ार में यह लैपटॉप गेमिंग लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इन लैपटॉप में आपको डेडिकेटेड ग्राफ़िक्स दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से गेम्स खेल सकते हैं, इन लैपटॉप का लुक भी बहुत बढ़िया है।

एलियनवर 17

इसमें 17.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह क्वैड-कोर इंटेल कोर i7-4710MQ प्रोसेसर, 16GB रैम, 2TB mSATA ड्राइव+ 256GB SSD, गर्गनटूअन NVIDIA GeForce GTX 880M के साथ ही 8GB GDDR5 मैमोरी से लैस है। यह भारत में मिलने वाला बेस्ट गेमिंग लैपटॉप है।
 
आसुस ROG G750JX

यह लैपटॉप भी गेमिंग लवर्स के लिए ही बना है। इसमें आपको इंटेल कोर i7 चिप, 24GB DDR3 रैम, 1.5TB स्टोरेज, और NVIDIA GeForce GTX 770M के साथ3GB GDDR5 मैमोरी मिलती है।

MSI GE60 2PE

 इस लैपटॉप में आपको 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7-4710HQचिप, 16GB DDR3 रैम, 1TB 7200 RPM ड्राइव के साथ ही 128GB SSD और NVIDIA GeForce GTX 870M ग्राफ़िक के साथ 3GB GDDR5 मैमोरी दी गई है। इसके स्पीकर्स भी बहुत बढ़िया है।
 
लेनोवो Y50-70

अगर आप एक लाख रूपये की कीमत में एक गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप इस लैपटॉप के बारे में सोच सकते हैं। चलिए इसके स्पीक्स पर एक नज़र डालते हैं. इसमें 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले, इंटेल कोर i7-4710HQ चिप, 8GB DDR3 रैम, 1TB HDD + 8GB SSD और NVIDIA GeForce GTX 860M ग्राफ़िक्स के साथ2GB GDDR5 मैमोरी दी गई है।
 
HP एनवी 15-k006tx

यह भी एक अच्छा बढ़िया हैवी ड्यूटी गेमिंग लैपटॉप है और आप इसके बारे में भी एक बार सोच सकते हैं। यह लैपटॉप इंटेल कोर i7-4510U प्रोसेसर, 8GB रैम, 1TB HDD और NVIDIA GeForce GTX 850M के साथ 4GB DDR3 से लैस है। इसकी ऑडियो भी बढ़िया है।
 
HP पवेलियन 15-p045TX

गेमिंग लवर्स को यह लैपटॉप बहुत पसंद आएगा. इसमें इंटेल कोर i7 चिप, 8GB रैम, 1TB हार्डड्राइव और NVIDIA GeForce GT 840M ग्राफ़िक्स के साथ 2GB DDR3 मैमोरी दी गई है। यह लैपटॉप गेमिंग लवर्स को जरुर अच्छा लगेगा.

 
डैल इंसपिरोन 3542

इस लैपटॉप में भी आपको HP पवेलियन लैपटॉप के बराबर की ही कॉन्फ़िगरेशन मिलती है। यह लैपटॉप सबसे बढ़िया गेमिंग लैपटॉप नहीं है लेकिन फिर भी इस पर गेमिंग करना एक अच्छा अनुभव साबित होगा।


 


Latest News