पैसेंजर के नशे में होने का पता लगाएगी उबर की यह टेक्नोलॉजी

  • पैसेंजर के नशे में होने का पता लगाएगी उबर की यह टेक्नोलॉजी
You Are HereGadgets
Monday, June 11, 2018-6:58 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रदाता कंपनी उबर जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म में एक नई टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली है। यह टेक्नोलॉजी पैसेंजर का व्यवहार पहचानने में मदद करेगी जिससे है ये पता किया जा सकेगा कि कैब बुक करने वाले पैसेंजर नशे में है या नहीं। जानकारी के मुताबिक Uber ने हाल ही में एक पेटेंट दाखिल किया है और डेवलपिंग और टेस्टिंग के बाद इस फीचर को यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

ऐसे करेगी काम 

ये नया सिस्टम पैसेंजर के नशे के लेवल को पहचानने के लिए कई फैक्टर पर काम करेगा। इस सिस्टम में पैसेंजर द्वारा कितनी बार टाइपिंग मिस्टेक की गई है, कितनी बार रिमूव करके दोबारा टाइप किया गया है जैसी एक्टिविटी को नोटिस किया जाएगा। 

 

PunjabKesari

 

AI सिस्टम से मिलेगी मदद

इसके अलावा पैसेंजर कितनी देर से एप्प पर मौजूद है और कितनी देर में उसने कैब बुक की जैसी बातें भी इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के जरिए नोटिस की जाएंगी। वहीं इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर में पैसेंजर के स्मार्टफोन पकड़ने के तरीके और कैब बुक करते समय चलने के तरीको को भी डिटेक्ट किया जा सकेगा। पैसेंजर की लोकेशन और कैब बुक करने के समय के साथ सभी फैक्टर को AI मॉडल के जरिए पहचाना जाएगा।

 

PunjabKesari


 


Latest News