इस तरह कम स्टोरेज होने पर भी डाऊनलोड कर सकते हैं मूवी

  • इस तरह कम स्टोरेज होने पर भी डाऊनलोड कर सकते हैं मूवी
You Are HereGadgets
Sunday, April 3, 2016-2:25 PM

जालंधर : अगर आपके पास 16 जीबी वाला आईफोन है तो कई बार आपको स्टोरेज की समस्या के झुझना पड़ता होगा। कई बार डाऊनलोडिंग करते समय आईफोन की स्क्रीन पर डाऊनलोड न होने का आॅप्शन आता होगा लेकिन इस आसान सी ट्रिक से आईफोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

आईफोन की Settings>General>About में जाकर फोन की स्टोरेज स्पेस को चैक करें।
इसके बाद आईटून्स स्टोर पर जाएं।
ऐसी फिल्म को सर्च करें जिसका साइज (ज्यादा स्पेस) बड़ा हो और जिसे फोन में स्टोर करने के लिए अतिरिक्त स्टोरेज की जरूरत हो।
मूवी को डाऊनलोड करने से पहले बाॅय और रेंट का आॅप्शन दिखेगा, इनमें से रेंट का आॅप्शन चुनें।
अब यूजर को कम स्टोरेज का मैसेज शो होगा जिसे ओके कर दें।
इसके बाद आपके फोन की स्टोरेज बढ़ जाएगी।

इस बात की जानकारी रेडिट आईफोन फोरम द्वारा मिली है जिसमें ज्यादा स्टोरेज वाले आईफोन्स यूजर्स ने कुछ आसान से ट्रिक्स से 4 जीबी तक की फ्री स्टोरज स्पेस पाई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि आईफोन की स्टोरेज किस तरह बढ़ जाती है।


Latest News