छह साल पुराने स्मार्टफोन पर चला दिया नया एंड्राॅयड वर्जन

  • छह साल पुराने स्मार्टफोन पर चला दिया नया एंड्राॅयड वर्जन
You Are HereGadgets
Monday, December 7, 2015-9:32 PM

जालंधर : एचटीसी का आॅल टाइम (लोकप्रिय) स्मार्टफोन HD2 गूगल के मोबाइल आॅप्रेटिंगस सिस्टम एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो पर काम भी चल सकता है। XDA के सदस्य जो 6.6 मिलियन स्ट्रांग साॅफ्टवेयर डेवलपमैंट कम्युनिटी से जुड़े हैं, ने पिछले सप्ताह कहा कि उन्होंने CyanogenMod 13 वर्जन के साथ इस पर एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो रन (चलाने) करने में सफल हुए हैं।

फिलहाल एंड्राॅयड 6.0 के सारे फीचर्स इस स्मार्टफोन में काम नहीं करते और इसमें से बग और फीचर्स काम नहीं करते, लेकिन वाई-फाई, स्क्रीन और आॅडियो ही काम करता है। उल्लेखनीय है कि एचटीसी HD2 को 2009 में लांच किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकाम क्यूएसडी 8250 स्नैपड्रैगन S1 चिपसेट, 448 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


Latest News