अमेजन ने लांच किया 64 जीबी स्टोरेज वाला फायर एचडी टैबलेट

  • अमेजन ने लांच किया 64 जीबी स्टोरेज वाला फायर एचडी टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, June 4, 2016-11:23 AM

जालंधर : अमेजन ने नया एल्यूमीनियम वर्जन वाला फायर एचडी 10 टैबलेट लांच किया है। नए टैबलेट में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। अमेजन फायर एचडी 10 के 16 जीबी वर्जन की कीमत 229 डाॅलर (लगभग 15,500 रुपए), 32 जीबी वर्जन की कीमत 259 डाॅलर (लगभग 17,500 रुपए) और 64 जीबी वर्जन की कीमत 289 डाॅलर (लगभग 19,500 रुपए) है। यह टैबलेट ब्लैक, वाइट और सिल्वर एल्यूमीनियम (नया एडिशन) में आएगा। खास बात यह है कि सिल्वर एल्यूमीनियम वर्जन केवल 64 जीबी वैरिएंट में ही उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें तो अमेजन फायर एचडी 10 में 10.1 इंच की 1280x800 पिक्सल वाली आईपीएस डिस्प्ले लगी है। टैबलेट में 1.5GHz क्वार्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर 1 जीबी रैम के साथ काम करता है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अमेजन के मुताबिक यह टैबलेट मिश्रित उपयोग से 8 घंटों तक चल सकता है। हालांकि इसे पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे लग जाते हैं। फायर एचडी 10 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 720 फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, 3.5 एमएए आॅडियो जैक, डाॅलबी आॅडियो दिया गया है। इस टैबलेट का वजन 432 ग्राम है।


Latest News