विंडोज 10 के एक साल पूरे होने पर माइक्रोसाॅफ्ट ने पेश किया फ्री अपडेट

  • विंडोज 10 के एक साल पूरे होने पर माइक्रोसाॅफ्ट ने पेश किया फ्री अपडेट
You Are HereGadgets
Sunday, April 3, 2016-2:27 PM

जालंधर : विंडोज 10 को लांच हुए एक साल हो चुका हैं और इस मौके पर माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज 10 यूजर्स को खास तोहफा दिया है। माइक्रोसाॅफ्ट के विंडोज और डिवाइस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडैंट Terry Myerson ने कम्पनी की सालाना बिल्ड डिवैल्पर कांफ्रैंस में फ्री अपडेट की घोषणा की है।

क्या मिलेगा विंडोज 10 के फ्री अपडेट में -
- हैलो लाॅगइन फीचर और कोर्टाना वाॅयस एसिस्टैंट में सुधार।
- होलोलैंस ऑगमेंटेड-रियलिटी हेडसेट सपोर्ट पेश किया गया है।
- स्टाइलस पेन में सुधार करते हुए अब डिवाइस को अनलाॅक किए बिना भी उस पर लिखा जा सकेगा।
- स्टाइलस पेन में सुधार और बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए विंडोज इंक की घोषणा।

इसके अलावा माइक्रोसाॅफ्ट ने कहा है आने वाले समय में कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर एप्स को विंडोज में पेश किया जाएगा। विंडोज 10 एनिवर्सरी अपडेट सभी विंडोज डिवाइसिस के लिए उपलब्ध है और इसमें वीडियो गेमिंग कंसोल एक्सबाक्स को भी पेश किया गया है।


Latest News