स्टूडियों की तरह घर पर ही कर सकते हैं गानें की रिकार्डिंग, काम आएंगी ये एप्स

  • स्टूडियों की तरह घर पर ही कर सकते हैं गानें की रिकार्डिंग, काम आएंगी ये एप्स
You Are HereGadgets
Friday, February 14, 2020-5:59 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप अपने पसंदीदा गायक के गानों को खुद गा कर उसे रिकार्ड करना चाहते हैं तो कुछ कराओके एप्स आपके काफी काम आने वाली हैं। इन एप्स में आपको मनपसंद गानें और म्यूजिक ट्रैक मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं गाना गाते समय आप अपनी वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकेंगे।

PunjabKesari

Smule Sing!

इस एप में आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाना गाते हुए कराओके वीडियो तैयार कर सकते हैं। एप में आपको स्टूडियो इफेक्ट की सुविधा दी गई है जिससे आप अपनी आवाज में सुधार भी कर सकते हैं।

Karaoke - Sing Karaoke, Unlimited Songs

इस एप में आपको ऐसे तमाम फीचर्स मिलेंगे, जिससे आप अपने पसंद के गायक की तरह ही गाना गा सकेंगे। इस एप को अब तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Mobile Karaoke

एप में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जिनके जरिए आप वीडियो भी रिकार्ड कर सकते हैं। एप के जरिए आप गानों को रिकार्ड करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News