पानी में असली रंगों की पहचान करेगा टाॅम टाॅम का एक्शन कैमरा (Video)

You Are HereGadgets
Friday, June 10, 2016-5:02 PM

जालंधर : पानी के अंदर वीडियो शूट करते समय बहुत कम कैमरे हैं जो असली रंगों को कैमरो में कैद कर सकते हैं। ज्यादातर वीडीयोज में नीले रंग की भरामर के कारण समुद्र की गहराई के असली रंगों को सही तरह से देखा ही नहीं जा सकता लेकिन टाॅम टाॅम के एक्शन कैमरो के सॉफ्टवेयर का अपडेट दिया गया है जिससे यह कैमरा अपने आप ही बिना किसी ओर इक्यूपमैंट की मदद के रंगों का सही चयन कर कर वीडियो रिकार्ड करता है।

ऊपर दी वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाॅम-टाॅम एक्शन कैमरा की वीडियो क्वालिटी गोप्रो या सोनी के कैमरों से बढ़िया तो नहीं है लेकिन अपनी इस अपडेट से टाॅम-टाॅम एक्शन कैमरा बाकियों से हट कर कुछ करने में सफल रहा है।


Latest News