Oppo के इन शानदार ईयरबड्स पर मिल रहा डिस्काउंट, इतने हुए सस्ते

  • Oppo के इन शानदार ईयरबड्स पर मिल रहा डिस्काउंट, इतने हुए सस्ते
You Are HereNational
Friday, May 3, 2024-1:03 PM

गैजेट डेस्क. Oppo ने Enco Air 3 Pro TWS ईयरबड्स भारत में 5,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए थे। अब यह कम दाम में मिल रहे हैं। यह अमेजन पर 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किए गए हैं। अमेजन के डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस की कीमत 3999 रुपये हो जाती है। 


डिस्काउंट ऑफर

PunjabKesari
5000 रुपये के Oppo Enco Air 3 Pro अमेजन पर 3,999 रुपये में बिक रहे हैं। इस डिवाइस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फिलहाल Oppo ने जानकारी नहीं दी है कि यह डिस्काउंट हमेशा के लिए है या नहीं।


स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
Oppo Enco Air 3 Pro का डिजाइन एपल एयरपॉड्स के समान दिखाई देता है, जिसमें इन-ईयर बड्स और एक कंकड़ के आकार का चार्जिंग केस है। इसमें बांस फाइबर से बने यूनिक 12.4mm ड्राइवर हैं।
ये वायरलेस इयरफोन ब्लूटूथ 5.3, LC3, AAC, SBC और LDAC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा ये डिवाइस Hi-Res ऑडियो के लिए प्रमाणित हैं।
Oppo के इस ईयरफोन में स्थानिक ऑडियो तकनीक भी शामिल है। इसके अलावा इसमें 49 डेसिबल तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन(ANC) और 47ms की लो लेटेंस के साथ काम करता है।
इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जिसमें ईयरबड 7 घंटे तक चलते हैं।


Edited by:Parminder Kaur