13MP सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ यह स्मार्टफोन

  • 13MP सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, July 25, 2016-4:08 PM

जालंधरः स्मार्टफोन एवं एलईडी टेलीविजन बनाने वाली अमरीकी कंपनी इनफोकस ने अपना नया 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन एम535+ लांच कर दिया है। सेल्फी स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया इनफोकस का यह नया स्मार्टफोन पिछले एम535 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इनफोकस एम535+ गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में 11,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी स्पेशल लांच प्रमोशन के तहत इनफोकस एम535+ के साथ 1000 रुपये कीमत वाली सेल्फी स्टिक भी मुफ्त दे रही है।

 

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो 13 MP का ऑटो फोकस कैमरा। एम535+ स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फोन से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6753) 64 बिट प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 GB तक) बढ़ाया जा सकता है।

 

हाइब्रिड सिम सपोर्ट के साथ आने वाला इनफोकस एम535+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर इनलाइफ यूआई 2.0 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2600MAh की बैटरी जिसके 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। 


Latest News