Blaupunkt ने लॉन्च किया कम कीमत में पावरफुल ब्लूटुथ स्पीकर

  • Blaupunkt ने लॉन्च किया कम कीमत में पावरफुल ब्लूटुथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Sunday, September 22, 2019-5:40 PM

गैजेट डैस्क : अपने कार मल्टीमीडिया ऑडियो सिस्टम्स को लेकर दुनिया भर में मशहूर हुई कम्पनी Blaupunkt ने कम कीमत में पावरफुल साउंड आउटपुट देने वाले ब्लूटुथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि Blaupunkt BT Speaker – BT 52 की कीमत 1,899 रुपए है लेकिन आप अमेजॉन से इसे 1,799 रुपए में दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और ब्लू में खरीद पाएंगे। 

6 घंटों का बैटरी बैकअप

इस ब्लूटुथ स्पीकर में 1200 mAH की बैटरी लगी है जिसे फुल चार्ज करने के बाद इस स्पीकर को 6 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है। देखने में यह ब्लूटुथ स्पीकर काफी प्रीमियम लुक देता है वहीं इसके उपर मैट फिनिश भी दी गई है। इसे आसानी से स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी भी ब्लूटुथ अनेब्ल्ड डिवाइस के साथ अटैच करके उपयोग में लाया जा सकता है वहीं अलग से इसमें कन्ट्रोल्स बटन्स भी शामिल किए गए हैं।

PunjabKesari

लाइटवेट डिजाइन

इसके वजन को काफी लाइटवेट रखा गया है यानी आप यकीन नहीं करेंगे कि इसका वजन सिर्फ 0.6 किलोग्राम है। 

मल्टीपल कनैक्टिविटी फीचर्स

इसमें मल्टीपल कनैक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे वहीं आप FM Radio का भी इसमें उपयोग कर सकते हैं। 

PunjabKesari

10W के स्पीकर्स

ब्लूटुथ स्पीकर में 10W के स्पीकर्स लगे हैं, जो बहुत ही बेहतरीन ब्रॉस प्रड्यूस करते हैं। हाई परफोर्मेंस देने वाले इन स्पीकर्स को यूजर घर पर, वर्कप्लेस पर या फिर पिकनिक के दौरान उपयोग में ला सकते हैं। इन्हें साथ में कैरी करना भी काफी आसान है। 

PunjabKesari

Blaupunkt BT Speaker – BT 52 स्पीकर के स्पैसिफिकेशन्स

स्पीकर आउटपुट 10W
वजन 0.609 KG
बैटरी लाइफ 6-10 घंटे
बैटरी चार्जिंग टाइम 4-6 घंटे
बैटरी चार्जिंग वोल्टेज 5V(500mA)
बैटरी कपैसिटी 1200 mAh
ब्लूटुथ ट्रासमिशन डिस्टेंस 10 मीटर
ब्लूटुथ वर्जन V4.2 
स्पीकर ड्राइवर 76MM, 4Ohm
पैसिव रैडिएटर 2
फ्रीक्वैंसी रिस्पोंस 65Hz-18KHz
कनैक्टिविटी हैंड्स फ्री /BT/AUX/FM/SD कार्ड स्लॉट

 


Edited by:Hitesh

Latest News