CES 2020: Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला लैपटॉप

  • CES 2020: Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मुड़ने वाला लैपटॉप
You Are HereGadgets
Wednesday, January 8, 2020-4:26 PM

गैजेट डैस्क: चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी लेनोवो ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) के दौरान दुनिया के पहले फोल्डेबल (मुड़ने वाले) लैपटॉप को पेश कर दिया है। लेनोवो के इस लैपटॉप का नाम ThinkPad X1 Fold है जिसे मोड़कर नोटबुक की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

  • Lenovo ThinkPad X1 Fold की कीमत 2,499 अमरीकी डॉलर यानी करीब 1,79,400 रुपये रखी गई है, हालांकि यह लैपटॉप बाजार में कब आएगा इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

Lenovo ThinkPad X1 Fold के फीचर्स

  • इसमें 13.3 इंच की pOLED (प्लास्टिक ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड) डिस्प्ले लगी है जिसे बनाने के लिए लेनोवो ने एलजी के साथ साझेदारी की थी।
  • आप इसे मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप तीनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लैपटॉप के साथ एक्टिव पेन की सपोर्ट भी मिलेगा जिसकी मदद से आप स्क्रैच तैयार कर सकेंगे।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News