CES 2020: सैमसंग ने शोकेस किया पहला आर्टिफिशियल ह्यूमन, इंसानों की तरह ही करता है बात

  • CES 2020: सैमसंग ने शोकेस किया पहला आर्टिफिशियल ह्यूमन, इंसानों की तरह ही करता है बात
You Are HereGadgets
Thursday, January 9, 2020-10:16 AM

गैजेट डैस्क: लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) के दौरान सैमसंग ने आर्टिफिशियल तकनीक पर आधारित पहला डिजिटल ह्यूमन पेश किया है। सैमसंग के इस आर्टिफिशियल ह्यूमन का नाम NEON है जो इंसानों की तरह ही व्यवहार करता है व हमारे साथ बात भी कर सकता है।

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि ये आर्टिफिशियल इंसान असली इंसानों की तरह ही जवाब और एक्सप्रेशन देता है। निओन आपका वर्चु्ल दोस्त हो सकता है और इससे आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं । 
     

नई चीजों को सीखने में माहिर है NEON

नई चीजों को सीखने में NEON काफी माहिर है। इसमें एक और खास बात यह है कि अपने पूर्व के अनुभव के आधार पर ये नए काम को अंजाम देता है।

PunjabKesari

आप रख सकते हैं इसका नाम

इसे बुलाने के लिए आपको “Hey Neon” या “Ok Neon” जैसे शब्दों का उपयोग करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इसे अपने मनपसंद का नाम भी दे सकते हैं। सैमसंग ने इसे प्रोप्रियेट्री टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसे CORE R3 कहा जाता है। 

PunjabKesari


 

 


Edited by:Hitesh

Latest News