UBON ने लॉन्च किया अनोखा नोटपैड, वायरलैस तरीके से करेगा स्मार्टफोन को चार्ज

  • UBON ने लॉन्च किया अनोखा नोटपैड, वायरलैस तरीके से करेगा स्मार्टफोन को चार्ज
You Are HereGadgets
Thursday, January 30, 2020-2:11 PM

गैजेट डैस्क: स्मार्टफोन एक्सैसरी निर्माता कम्पनी UBON ने भारत में अपने अनोखे नोटपैड को लॉन्च किया है जो वायरलैसली स्मार्टफोन को चार्ज करने में भी मदद करेगा। इसमें 10 वॉट का वायरलेस चार्जर मौजूद है जो जरूरत पड़ने पर फोन को चार्ज कर सकता है। यूबॉन ने अपने इस नोटबुक को वायरलेस सुपर डायरी नाम दिया है जिसमें 200 पन्ने मौजूद हैं और इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।

  • लॉन्च के मौके पर यूबॉन के को-फाउंडर मनदीप अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि 'हम कम कीमत में शानदार गैजेट लॉन्च करने में यकीन रखते हैं। हमने काफी लम्बी रिसर्च की और पाया कि कंज्यूमर मार्केट में अभी बहुत कुछ बाकी है, यह वायरलेस नोट हमारे लिए 2020 के प्रोडक्ट्स की एक शानदार शुरुआत है।'

Edited by:Hitesh

Latest News