शाओमी ने लॉन्च किया ट्रांसपैरंट ब्लूटुथ स्पीकर, गानें सुनने के साथ-साथ देख सकेंगे लिरिक्स

  • शाओमी ने लॉन्च किया ट्रांसपैरंट ब्लूटुथ स्पीकर, गानें सुनने के साथ-साथ देख सकेंगे लिरिक्स
You Are HereGadgets
Sunday, January 12, 2020-11:03 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने एक 'ट्रांसपैरंट ब्लूटुथ स्पीकर' लॉन्च किया है। इसकी कीमत चीन में 3,799 युआन रखी गई है, ऐसे में भारत में इस डिवाइस को करीब 30,650 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्पीकर की खासियत है कि इसमें म्यूजिक सुनने के साथ-साथ आप लिरिक्स देख भी सकेंगे।

Xiaomi MORROR ART फ्लोटिंग लिरिक्स ट्रांसपैरंट ब्लूटुथ स्पीकर में 21.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रिन में खास मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन की बैकलाइट टेक्नॉलजी को भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से स्क्रीन अपने आप आपकी आंखों के हिसाब से कंफर्टेबल ब्राइटनेस सेट कर लेगी, यह फीचर काफी शानदार है। इसकी ऑडियो क्वॉलिटी काफी बेहतरीन बताई जा रही है। डिवाइस को 31 जनवरी के बाद खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News