64 डिवाइसिस के साथ कनैक्ट होगा Xiaomi का WiFi राउटर, 300Mbps की मिलेगी इंटरनैट स्पीड

  • 64 डिवाइसिस के साथ कनैक्ट होगा Xiaomi का WiFi राउटर, 300Mbps की मिलेगी इंटरनैट स्पीड
You Are HereGadgets
Thursday, January 23, 2020-5:10 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए Mi Router 4C को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ओमनीडायरेक्शनल ऐंटेना लगा है जो 2.4Ghz Wi-Fi बैंड को सपोर्ट करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये राउटर 300Mbps की इंटरनैट स्पीड मुहैया करवा सकता है। इस राउटर से एक बार में 64 डिवाइसिस को कनेक्ट किया जा सकता है। शाओमी ने बताया कि यह किसी भी आम राउटर से 8 गुना ज्यादा बेहतर है। इसमें आपको एक बिल्ट-इन रिपीटर मोड भी मिलेगा जिसके जरिए राउटर की कवरेज को बढ़ाया जा सकता है।

कीमत:

इस राउटर में 64MB की RAM, 16MB की ROM और मीडियाटेक MT7628N प्रोसेसर को शामिल किया गया है। राउटर की कीमत 1,199 रुपये है लेकिन इसे अभी 17 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 999 रुपये रह गई है।


Edited by:Hitesh

Latest News