Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S10 Lite, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स

  • Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S10 Lite, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Thursday, January 23, 2020-2:57 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने आखिरकार अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Galaxy S10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन्स (प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म वाइट और प्रिज्म ब्लैक) में खरीद पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस फोन में दी गई सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक से 30 मिनट तक बैटरी चार्ज करने पर यह दिन भर का बैकअप देगी।

शुरू हुई प्री बुकिंग

इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 23 जनवरी से फ्लिपकार्ट और Samsung.com पर शुरू हो गई है और यह 3 फरवरी तक चलेगी। प्री-बुक करवाने पर यूजर्स को ऑफर के तहत 1,999 रुपये में वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगी। Galaxy S10 Lite की सेल 4 फरवरी से फ्लिपकार्ट, Samsung.com और प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू की जाएगी।

PunjabKesari

Samsung Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी-O
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर
रैम 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 128GB
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज microSD कार्ड से 1TB तक
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी)+ 12MP (अल्ट्रा-वाइड लैंस)+ 5MP (मैक्रो लैंस)
फ्रंट कैमरा 32MP
खास फीचर सुपर स्टेडी ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन व 25W सुपर फास्ट चार्जर की सपोर्ट
बैटरी 4,500 mAh

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News