नए फीचर्स के साथ लांच हुई 2018 Honda Activa i, जानें खासियत

  • नए फीचर्स के साथ लांच हुई 2018 Honda Activa i, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Wednesday, July 25, 2018-10:12 AM

जालंधर- होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने Activa i को अपडेट कर लांच किया है। कंपनी ने Activa i स्कूटर के ग्राफिक्स को मेटल मफलर प्रोटेक्टर से अपडेट किया है। इसमें नया फ्रंट हुक और बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर कैप्स दिए गए हैं। वहीं इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी ड्यूल टोन ट्रीटमेंट से अपडेट किया है। इसके साथ ही एक्टिवा आई स्कूटर में फोर इन वन लॉक है जो कि सीट ओपनिंग स्विच से लैस है। कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 50,010 रुपए रखी है।

 

कलर अॉपशन

होंडा ने एक्टिवा आई स्कूटर के कलर को भी अपडेट किया है। अब यह दो नए रंगों, Candy Jazzy Blue और Mat Axis Grey Metallic में भी अवेलेबल होगा। इससे पहले तक यह केवल Lush Magenta Metallic, Orchid Purple Metallic और Imperial Red मैटैलिक रंगों में आती थी।

 

PunjabKesari

 

पावर डिटेल्स 

2018 Activa i में बीएस4 मानकों वाला 109.19 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.94 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को वी मैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से लैस किया गया है। होंडा का दावा है कि यह स्कूटर अधिकतम 83 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम

एक्टिवा आई में फ्रंट और रियर में 10 इंच के 90/100 ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। होंडा एक्टिवा आई में दोनों टायर्स पर 130mm ड्रम ब्रैक लगाए हैं। इस स्कूटर में पेट्रोल फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का दिया गया है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है और वजन 103kg है।


Edited by:Jeevan

Latest News