15 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा नया Bajaj Dominar 400

  • 15 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल होगा नया Bajaj Dominar 400
You Are HereGadgets
Sunday, February 17, 2019-1:00 PM

ऑटो डैस्क : बजाज ऑटो जल्द भारतीय बाजार में Dominar 400 के नए अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसको लेकर कम्पनी ने प्री-बुकिंग्स भी शुरू कर दी हैं। नई जानकरी के मुताबिक नया डोमिनार 400 पहले से 15 प्रतिशत ज्यादा पावर पैदा करेगा और इसका वजन भी मौजूदा मॉडल से 2 किलोग्राम ज्यादा होगा यानी इसका वजन 182.5 किलोग्राम होने की जानकारी है। 

मिलेंगे खास फीचर्स

नई बजाज डोमिनार 400 में टैलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स की जगह नए इनवर्टेड फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं एग्जॉस्ट में भी बड़ा बदलाव करते हुए इसमें ट्विन पोर्ट एग्जॉस्ट सेटअप देखने को मिलेगा जिससे साउंड और बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी बदलाव किया गया है यानी अब इसमें साइड स्टैंड पोजिशन से लेकर सर्विस रिमाइंडर, इंजन किल स्विच (ऑन/ऑफ) और एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर को अलग से फ्यूल टैंक में देखा जा सकेगा और इसी स्क्रीन में  ओडोमीटर और ट्रिप मीटर को भी लगाया गया है।

पावरफुल 373cc इंजन

बाइक में 373सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो 35PS की पावर व 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स से लैस किया गया है। कम्पनी का दावा है कि यह धांसू बाइक 8.32 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। नई बजाज डोमिनार 400 की लॉन्चिंग मार्च 2019 में हो सकती है और इसकी कीमत 1.63 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आस पास रहेगी। 


Edited by:Hitesh

Latest News