Sunday, June 26, 2022-4:09 PM
ऑटो डेस्क. नई 2022 Triumph Street Triple RS भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 11.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। बाइक अब एक नए पेंट स्कील कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है। Triumph Street Triple RS में नए कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम में फ्यूल टैंक पर ब्रॉन्ज व्हील्स और ब्रॉन्ज 'आरएस' ग्राफिक्स दिए गए हैं। ब्रॉन्ज व्हील्स और ग्राफिक्स के कंबीनेशन में डार्क बॉडी पैनल एक आकर्षक लुक देते हैं। बाइक मैट ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट में बेची जाएगी। कलर को छोड़कर बाइक की बाकी डिटेल्स पहले जैसी ही है।
इंजन और पावर
Triumph Street Triple RS बाइक में वही 765cc इनलाइन-तीन सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 121 bhp का पावर और 79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
सस्पेंशन
यह ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स और रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल, ओहलिन्स मोनोशॉक और शोवा फोर्क्स अप फ्रंट जैसे टॉप-स्पेक इक्यूप्मेंट्स की एक रेंज के साथ आती है। Triumph Street Triple RS अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है, जिसका वजन 166 किलोग्राम (ड्राई) है।
Edited by:Parminder Kaur