68.90 लाख की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च हुई BMW M340i 50 Jahre M Edition, 4.4 सेकंड में पकड़ेगी 100KM की टॉप स्पीड

  • 68.90 लाख की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च हुई BMW M340i 50 Jahre M Edition, 4.4 सेकंड में पकड़ेगी 100KM की टॉप स्पीड
You Are HereGadgets
Monday, June 27, 2022-2:14 PM

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने 10 स्पेशल एम एडिशन कारों में से पहली कार M340i xDrive 50 Jahre M Edition को लॉन्च कर दिया है।  नई M340i xDrive 50 Jahre M Edition को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है। बीएमडब्ल्यू ने M340i xDrive 50 Jahre M Edition को 68.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारत में उतारा है। कंपनी बीएमडब्ल्यू एम सीरीज स्पोर्ट्सकार्स के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। ऐसे में यह कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाला पहला स्पेशल एडिशन है। 

PunjabKesari

यह 3-लीटर ट्विनपावर टर्बो 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है जो अधिकतम 387 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। M340i xDrive का स्पेशल एडीशन केवल 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

वैसे तो M340i xDrive मॉडल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन स्टेंडर्ड वर्जन से बहुत अलग नहीं हैं हालांकि दोनों मॉडल के बीच प्रमुख अंतर कार का लुक है।बीएमडब्ल्यू ने ब्लैक हाई ग्लॉस मिरर कैप्स और ब्लैक हाई ग्लॉस किडनी ग्रिल को जोड़ने के लिए बाहरी हिस्से में बदलाव किया है ताकि इसे अपने बाकी मॉडलों के बीच खड़ा किया जा सके।

 

PunjabKesari

बीएमडब्ल्यू स्पेशल एडिशन M340i xDrive को दो एक्सटीरियर कलर थीम के साथ पेश कर रही है। इनमें ड्रेविट ग्रे और तंजानाइट ब्लू शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू स्पेशल एडिशन मॉडल पर दो एक्सक्लूसिव 50 Jahre M Edition पैकेज भी दे रही है। इनमें मोटरस्पोर्ट पैक और कार्बन पैक शामिल हैं। मोटरस्पोर्ट पैक एम परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, अलकेन्टारा में सिलेक्टर गियर नॉब, मैट ब्लैक में रियर स्पॉयलर जैसी एक्सेसरीज के साथ दिया जा रहा है।

कार में बीएमडब्ल्यू कनेक्टेडड्राइव प्रौद्योगिकियां ऑटोमोटिव उद्योग में नए बदलाव के साथ आती है। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ हेड-अप डिस्प्ले, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट और रिवर्सिंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए है।


Edited by:Smita Sharma

Latest News