लॉन्च हुई लैंड रोवर की 8 सीटर डिफेंडर 130 SUV, जानें खूबियां

  • लॉन्च हुई लैंड रोवर की 8 सीटर डिफेंडर 130 SUV, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Tuesday, May 31, 2022-4:22 PM

ऑटो डेस्क: लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवरअल्ट्रा लॉन्ग आठ-सीटर डिफेंडर 130 SUV को भारत में 31 मई को लॉन्च किया। नई डिफेंडर 130 पांच दरवाजों वाली स्टैंडर्ड डिफेंडर की लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है। बड़ी बॉडी की वहज से वाहन हर तरह के इलाकों में काम करने के लिए भी उपयुक्त है। यूके में इसकी कीमत 73,895 यूरो (ऑन-रोड) रखी गई है।

PunjabKesari

2023 डिफेंडर 130 एसयूवी को सेडोना रेड कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा ग्राहक ब्राइट पैक भी चुन सकते हैं। इसमें 11.4 इंच का पिवी प्रो टचस्क्रीन, केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्लस सिस्टम और स्टैंडर्ड इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन लगाया गया है।

PunjabKesari

ऑल-न्यू लैंड रोवर न्यू डिफेंडर 130 को चार वेरिएंट्स –SE, HSE, एक्स-डायनामिक और एक्स के साथ-साथ फर्स्ट एडिशन में उपलब्ध कराया गया है।

PunjabKesari

पहला ए़डीशन रंगों और थीम के आधार पर तीन कॉम्बिनेशन्स में उपलब्ध है। यह एचएसई स्पेसिफिकेशन पर बेस्ड है  लेकिन इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प, फॉर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सेकंड और तीसरी रॉ सिटिंग, मेरिडियन साउंड सिस्टम, ड्राइवरअसिसटेंट पैक और प्राइवेसी ग्लास जैसे उपकरण मौजूद हैं।

PunjabKesari

अगर मेकैनिकल कॉन्फिग्रेशन्स की बात करें तो डिफेंडर 130 इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन के विकल्प के साथ आता है जिसमें P300 और P400 माइल्ड-हाइब्रिड इंजेनियम पेट्रोल इंजन और D250 और D300 इंजेनियम डीजल इंजन शामिल हैं। सभी वेरिएंट इंटेलिजेंट ऑल-व्हील ड्राइव (IAWD) सिस्टम के साथ आते हैं और ट्रांसमिशन ड्यूटी आठ-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा की जाती है।


Edited by:Smita Sharma

Latest News