Tuesday, May 31, 2022-5:40 PM
ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते साल नई एसयूवी एक्सयूवी700 लॉन्च की थी। इस कार ने आते ही आग लगा दी। महिंद्रा एक्सयूवी700 की बीते 8 महीने में 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। अभी भी 80 हजार लोग इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। एक्सयूवी700 13.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई थी।
हर महीने 10 हजार यूनिट बुक हो रही है
महिंद्रा एक्सयूवी700 सितंबर 2021 में लॉन्च हुई थी और कुछ ही घंटों में इसकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। इस एसयूवी को अब तक एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और हर महीने लगभग 10 हजार लोग इसे बुक कराते हैं। ये कार देखने में जितनी पावरफुल है, इसके फीचर्स भी उतने ही शानदार है। इसी कारण एक्सयूवी700 महिंद्रा को ह्यूंदै और टाटा की एसयूवी से अलग है।
कीमत और खासियत
एसयूवी एक्सयूवी700 MX, AX (AdrenoX), AX3, AX5 और AX7 जैसे ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में पेश की गई। इनकी कीमतें 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.58 लाख रुपये तक है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में हैं। जो कि 185PS तक की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी700 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ADAS समेत कई खास खूबियां हैं।
Edited by:Parminder Kaur