गुम हुआ आधार कार्ड की न लें टैंशन, इन स्टेप्स के जरिए करें रिप्रिंट

  • गुम हुआ आधार कार्ड की न लें टैंशन, इन स्टेप्स के जरिए करें रिप्रिंट
You Are HereGadgets
Sunday, March 31, 2019-3:36 PM

गैजेट डेस्कः आधार कार्ड का होना सरकार ने हर जगह जरुरी कर दिया है। आज बैंक, पार्सपोर्ट जैसे सभी काम के लिए इस 12 डिजिट आधार का होना जरूरी हो गया है। अगर आप इसका ऑरिजनल कार्ड कही खो चुके हैं तो आप इसे दोबारा से रिप्रिंट करवा सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरीके से आप इसे दोबारा प्रिंट कर सकते है।

ऑफिशियल UIDAI की वेबसाइट – uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद ‘My Aadhaar’ मेन्यू पर जाएं, यहां ‘आधार सर्विस’ सेक्शन पर जाएं। लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हैं ‘Order Aadhaar reprint (Pilot Basis)’। आप इसके बाद एक न्यू पेज पर स्विच हो जाएंगे। यहां आप लिखी सभी जरूरी डिटेल्स को भरे। यहां आपको आधार नंबर या वर्चुअल आईडी जैसी डिटेल्स भरनी होंगी। ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करने पर आपको सिस्टम जनरेटिड सिक्योरिटी कोड मिलेगा जिसे आपको फिल करना होगा।

OTP नंबर आपको आधार रजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। आपको रिप्रिंट फी के लिए पेमेंट गेटवे से 50 रुपये का पेमेंट करना होगा। पेमेंट क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के जरिए दी जा सकती है। पेमेंट करने के बाद आपको इसकी रसीद मिलेगी। आप इसको PDF फॉर्म में फ्यूचर रेफरेंस के लिए सेव कर सकते हैं। इसके बाद आपका रिप्रिंट आधार कार्ड आपके रेजिडेंशियल पते पर भेज दिया जाएगा।


Edited by:Isha

Latest News