पंजाब में LTE 900 टेक्नोलॉजी के साथ 4जी नैटवर्क की कवरेज बढ़ाएगा Airtel

  • पंजाब में LTE 900 टेक्नोलॉजी के साथ 4जी नैटवर्क की कवरेज बढ़ाएगा Airtel
You Are HereGadgets
Friday, February 8, 2019-11:24 AM

गैजेट डेस्क- भारत के प्रमुख मोबाइल नैटवर्क एयरटैल ने कहा कि कम्पनी ने पंजाब में अपने 4जी नैटवर्क को एल.टी.ई. 900 टैक्नोलॉजी से अपग्रेड किया है जिससे एयरटैल के स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए नैटवर्क अनुभव और बेहतर होगा। वहीं 900 मैगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम बैंड में 4जी के रोलआऊट के साथ पंजाब के सबसे तेज मोबाइल नैटवर्क को अपने ग्राहकों की सेवा के लिए अतिरिक्त हाई स्पीड डाटा क्षमता मिलेगी।

PunjabKesari900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम

खास बात यह है कि 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उच्च प्रसार और पहुंच को देखते हुए एयरटैल स्मार्टफोन ग्राहक इमारतों, घरों, कार्यालयों और मॉल के अंदर बेहतर 4जी उपलब्धता का आनंद लेंगे। एयरटैल ने उच्च गति नैटवर्क क्षमता और कवरेज को बढ़ाने देने के लिए एडवांस्ड नैटवर्क टैक्नोलॉजीज और पूर्व 5जी मैसिव मीमो, 4जी एडवांस्ड और करियर एग्रीगेशन जैसे टूल्स को स्थापित किया है। 

PunjabKesari


 


Edited by:Jeevan

Latest News