Motorola ने मार्केट में उतारे अपने चार नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स

  • Motorola ने मार्केट में उतारे अपने चार नए स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Friday, February 8, 2019-12:00 PM

गैजेट डेस्क- लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए Motorola ने Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है। ये सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड पाई पर काम करते हैं और इसमें डिस्प्ले नॉच के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ये सभी स्मार्टफोन्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं। Motorola के मुताबिक, इन फोन्स की बिक्री सबसे पहले ब्राजील और मैक्सिको में शुरू की जाएगी। इसके बाद ही इन हैंडसेट्स को भारत में लांच किया जाएगा। जानते हैं इसके बारे में...

कीमत और उपलब्धता 

Moto G7 की कीमत 299 डॉलर यानी करीब 21,300 रुपए है। वहीं, Moto G7 Plus की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 24,500 रुपए है। Moto G7 Power को 249 डॉलर यानी करीब 17,800 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Moto G7 Play को 199 डॉलर यानी करीब 14,200 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

PunjabKesariMoto G7

Moto G7 में 6.24 इंच का फुल-एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2270 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

PunjabKesariMoto G7 Plus 

Moto G7 Plus में 6.24 इंच का फुल-एचडी+ मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2270 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है। इसका ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

PunjabKesariMoto G7 Power

Moto G7 Power में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी यह 55 घंटे तक चलने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

PunjabKesari
Moto G7 Play

Moto G7 Play में 5.7 इंच का मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1512 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी यह 55 घंटे तक चलने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। माना जा रहा है कि भारत में लांच होने के बाद ये चारों स्मार्टफोन्स लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होंगे। 


Edited by:Jeevan

Latest News