Airtel ने लांच किए तीन इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स, शुरुआती कीमत 196 रुपए

  • Airtel ने लांच किए तीन इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स, शुरुआती कीमत 196 रुपए
You Are HereGadgets
Monday, March 4, 2019-12:04 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए 'फॉरेन पास' स्कीम के तहत तीन नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को पेश किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 20 देशों में अपने फॉरेन पास ऑफर्स दे रही है। इनमें यूनाइटेड स्टेट्स, यूके, कनाडा, चीन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड्स, नेपाल, बांग्लादेश, श्री लंका, सऊदी अरब, यूएई, और कतर शामिल हैं। जानते हैं इनके बार में...

PunjabKesariप्लान डिटेल्स

'फॉरेन पास' स्कीम के तहत लांच किए गए इन प्लान्स की शुरुआत 196 रुपए के प्लान से होती है। 196 रुपए के प्लान में कंपनी इंटरनेशनल रोमिंग में 20 मिनट का टॉकटाइम देते हैं। कंपनी का दूसरा प्लान 296 रुपए का है। इस प्लान में 40 मिनट का टॉकटाइम इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान मिलता है। इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान 446 रुपए का है। प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान 75 मिनट का टॉकटाइम मिलता है।

PunjabKesariवैधता 
वहीं एयरटेल के 196 रुपए के प्लान की वैलिडिटी एक दिन है। 296 रुपए के प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं 446 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।


Edited by:Jeevan

Latest News