एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ KTM 250 ड्यूक लांच

  • एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ KTM 250 ड्यूक लांच
You Are HereGadgets
Monday, March 4, 2019-12:45 PM

ऑटो डेस्क- अपनी बाइक्स को लेकर प्रसिद्व हुई कंपनी KTM ने अपनी नेकेड बाइक 250 Duke को ABS के साथ लांच कर दिया है। केटीएम 250 ड्यूक को ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। हालांकि एबीएस के अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। KTM 250 Duke ABS को 1.94 लाख रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है, जो इसके नॉन-एबीएस वर्जन से 14 हजार रुपए ज्यादा है। 

PunjabKesariएबीएस 
ABS का मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। बाइक में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर यह अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। 

PunjabKesariKTM 250 ड्यूक

इस बाइक में 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 30 hp का पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि 1 अप्रैल से 125cc या उससे ज्यादा की इंजन क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा। 125cc से कम क्षमता वाली बाइक्स में इसकी जगह सीबीएस अनिवार्य हो जाएगा। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपग्रेड किया है।  


Edited by:Jeevan

Latest News